
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय देवरिया में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की जयंती एवं देश के महानायक भगत सिंह, सुखदेव, एवं राजगुरु का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व्यास यादव ने किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा की डॉक्टर लोहिया जीवन पर्यंत गरीब, पिछड़ी, दलित महिला उत्थान के लिए सड़क से लेकर के संसद तक अपनी आवाज बुलंद करते रहे, वे जातिवाद का घोर विरोध करते थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने
कहा की आज देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, छात्र-छात्राओं में हताशा की किरणें और आए दिन राजनीतिक परिदृश्य में परिवर्तन, इस और इशारा करती है कि लोहिया की समाजवादी विचारधारा आज भी प्रासंगिक है, डॉ लोहिया एक ऐसे चिंतक और नेता थे जिन्होंने अपने जन्मदिन को शहादत दिवस को समर्पित कर दिया। वह कहते थे कि यह जन्मदिन से अधिक अपने महानायकों को याद करने का दिन है, इसीलिए अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे तथा समर्थकों को भी जन्मदिन मनाने से मना करते थे। डॉ लोहिया समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के लोकतांत्रिक अधिकारों की बात करते थे, लोहिया कहते थे कि आर्थिक गैर बराबरी, जात-पात राक्षस है। बैठक में सांसद राम भुवाल निषाद ने कहां की लोहिया उन तमाम लोगों के आवाज थे जिनकी आवाज संसद तक नहीं पहुंचती थी, उन सभी की आवाज को उन्होंने संसद तक पहुंचाया। लोहिया का विचार था कि जिंदा कौम 5 साल तक इंतजार नहीं करती गलत दुराचारी सरकार का खुलकर विरोध होना चाहिए।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से अनुग्रह नारायण खोखा सिंह, पारसनाथ यादव, श्याम बहादुर भारती, प्रभा भारती, गोपी यादव, संतोष यादव, विधानसभा अध्यक्ष रुद्रपुर एवं कमलेश पांडे, प्रज्ञा चौधरी, हृदय नारायण जायसवाल आदि लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे। संचालन महासचिव मंजूर हसन द्वारा किया गया।
More Stories
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज
कौशल विकास के लिए राजकीय आईटीआई का पुनर्जीवन: जयंत चौधरी
भारत व नेपाल के पत्रकार महासंघ का हुआ आयोजन :मुख्य अतिथि रहें नेपाल राष्ट्र गुरु मठ प्रमुख