
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जहां उत्तर प्रदेश सरकार स्वक्ष भारत स्वस्थ भारत के रास्ते पर चलते हुए तमाम योजनाएं चला रही है । वही नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा नगर में तमाम जगहों पर सफाई और स्वक्षता संबंधित स्लोगनों को लिख कर लोगो को सफाई और स्वक्षता के लिए जागरूक कर रही है । वही एक देवरिया नगर के मुंसिफ कॉलोनी को तसबीर इन सभी स्लोगनों और वादों पर पानी फेर रही है ।देवरिया नगर के मुंसिफ कॉलोनी में लगभग दो सप्ताह से रास्ते पर जल जमाव हुआ है। इस जल जमाव से स्थानीय लोगो को आने जाने में दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ रहा है साथ ही इस जल जमाव से इस मुहल्ले के नागरिकों को जल जमाव से होने वाले रोगों के होने का खतरा भी सता रहा है ।इस जल जमाव वाले स्थान के पास ही एक स्कूल भी स्थित है जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते है । इस जल जमाव से इस कालोनी में मच्छरों का प्रकोप विगत दिनों में बढ़ा है । वैसे जल जमाव से होने वाले दो मुख्य हानि पहली, मच्छरों की संख्या में वृद्धि जिससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है; दूसरी, सड़कों पर पानी भरने से आवागमन में कठिनाई और यातायात बाधित होता है।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान