February 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वसंत पंचमी: मां सरस्वती पूजन के उपरांत अंग वस्त्र से विधायक हुए सम्मानित

जनता में प्रगाढ़ संबंध को कर्म योग एवं प्रसाद मान करते हैं कार्य: विधायक सभा कुंवर कुशवाहा

भाटपार रानी /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l भाटपार रानी विधान सभा से निरन्तर अपने कर्म योग से जनता के बीच जनता के लिए सर्व सुलभ रह निज कर्म योग को प्रसाद एवं जनता को देव मान कर निरंतर कर्म सील एवं आजादी के उपरांत पहली बार खुद मेहनत कर भारतीय जनता पार्टी से विधायक सीट हासिल कर जीत दिलाने वाले लोक प्रिय क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने वसंत पंचमी के अवसर प्रताप छापर ग्राम में पहुंच कर पूजा कमेटी का उत्साह वर्धन किए वहीं कमेटी के तरफ से शिवपूजन मिश्र द्वारा विधायक को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया जिसके उपरांत प्रताप पुर चीनी मिल के जेनरल मैनेजर एवं गायक मंडल को विधायक ने अंग वस्त्र से सम्मानित किए। जबकि विधायक प्रतिनिधि हरिकेश बहादुर सिंह (गुड्डू कुशवाहा) को परतापुर चीनी मिल के जेनरल मैनेजर द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया है।
बताते चलें कि ग्राम सभा प्रताप छापर के प्रताप छापर गांव में प्रतिवर्ष ग्राम के युवा एवं ग्राम वासी प्रताप छापर में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर विधि विधान सहित पूजन अर्चन किया करते हैं। वहीं अभी तक गांव में पूर्व में कोई जन प्रतिनिधि पूजा कमेटी के उत्साह वर्धन हेतु उपस्थित हो कर पूजा कमेटी के उत्साह वर्धन नहीं किए थे वहीं जनता के बीच रह अपना देव मान अपने कर्म योग को अपना प्रसाद समझ निरंतर कार्य करने वाले भाटपार रानी विधायक सभा कुंवर कुशवाहा द्वारा पूजा पांडाल में पहुंच सर्व प्रथम मां सरस्वती के पूजन अर्चन कर पूरी कमेटी को अपना स्नेह प्रदान किया गया। वहीं लोक प्रिय विधायक को कमेटी द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया जिसके उपरांत विधायक ने बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल के जेनरल मैनेजर एवं गायक मंडल को अंग वस्त्र से सम्मानित किए। जिसमें गायक प्रदीप मिश्र एवं उनकी टीम के लोग शामिल रहे। इस दौरान पूजा पांडाल में क्षेत्रीय पत्रकार दीनानाथ चौधरी, अरविंद मिश्र, प्रमोद सिंग पटेल, बृजेश मिश्र, समाज सेवी एवं अपना दल नेता मंजर आलम, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप मिश्र,चंद्रभोष मिश्र शिवपूजन मिश्र रणजीत मिश्र, प्रत्विक, आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी एवं संभ्रांत जन उपस्थित रहे।