
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भटनी विकासखंड के मायापुर इमलिया के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक धुरदेव मिश्रा पाषाण 86 वर्ष की आयु में मंगलवार को सुबह निधन हो गया । उनके पुत्र वाचस्पति मिश्र के सोशल मीडिया से खबर मिलते ही साहित्यकारों शिक्षकवर्ग समेत पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। शिवपुरम कॉलोनी स्थित आवास व पैतृक गांव पर पूरे दिन श्रद्धांजलि देने वालों का ताता लगा रहा देर शाम भागलपुर में सरयू नदी के कालीचरण घाट पर उनका अंतिम संस्कार विधि विधान के साथ किया गया। इस दौरान मण्डल भर के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि , पत्रकार सहित भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी उनके शोहरत को दर्शा रहा था। पाषाण ने अपनी कविता की प्रस्तुति बंगाल से शुरू किया था, सरकार व सामाजिक क्षेत्र से समय समय पर सम्मति होते रहे।
More Stories
किराए के मकान में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
विश्व जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
असलहे के बल पर 42 हजार रुपया, मोबाइल व लैपटाप लूटकर