Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedक्राइमकिचन में लगी आग, दो बेटों संग झुलसी माँ ,हालत गंभीर

किचन में लगी आग, दो बेटों संग झुलसी माँ ,हालत गंभीर

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बघुड़ी गांव में खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग की चपेट में आने से एक महिला समेत तीन लोग झुलस गए। गंभीरावस्था में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है।
बघुड़ी गांव निवासी श्रवण कुमार राजभर की पत्नी अखिलेश देवी (48) बुधवार की सुबह रसोई गैस पर खाना बना रही थीं, तभी गैस में रिसाव होने लगा। अखिलेश देवी कुछ समझ पाती, उससे पहले ही आग की लपटें पाइप तथा सिलिन्डर से उठने लगी। आग बुझाने का प्रयास करते हुए अखिलेश देवी ने शोर मचाया। शोर सुनकर उनके दोनों पुत्र दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, तब तक पड़ोसी भी जुट गये। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अखिलेश देवी, नितिन कुमार एवं राहुल कुमार झुलस गए। पड़ोसियों ने तीनों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया,
जहां डाक्टर ही नहीं थे। इससे से ग्रामीणों की भीड़ उग्र हो कर हंगामा करने लगी। फिर तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments