Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपहले दिन के फुटबॉल मैच में इंदारा ने मऊ को हराया

पहले दिन के फुटबॉल मैच में इंदारा ने मऊ को हराया

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम बरहज के मैदान फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
बताते चलें कि बरहज की धरती पर वर्षो से हर्षचन्द्र इंटर कॉलेज व श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाता रहा हैं, उसी परम्परा को कायम रखते हुए इंडियन डाइवर्सिटी पब्लिक टाउन क्लब बरहज के द्वारा गुरुवार को श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के मैदान में जिला स्तरीय आठ दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । उद्धाटन मैच के दिन मुख्य अतिथि रवि प्रताप सिंह ग्राम प्रधान पैना व विशिष्ट अतिथि श्रीप्रकाश पाल के द्वारा फीता काटकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मऊ एवं इंदारा के बीच खेल प्रारंभ हुआ हाफ टाइम के पहले इदारा ने, मऊ को एक गोल दाग कर 1/0 से बढ़त बना ली थी खेल के अंतिम समय तक मऊ ने एक भी गोल नहीं कर पाया दोनों टीमों के बीच खेल काफी रोमांचक रहा। इंदारा की टीम विजई रही, पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। दर्शकों ने दोनों टीमों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान मंच पर विजय कुमार सिंह रिंकू, धनेश सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष मैनेजर तिवारी, दीनानाथ यादव, विनय कुमार मिश्रा, दीपू तिवारी, सबलु मिया, संजय मिश्रा, अंचल पाठक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। मीडिया से बात करते हुए श्रीप्रकाश पाल ने बताया कि बरहज में वर्षो से फुटबॉल मैच होता आया है, खेल से खिलाड़ियों का स्वास्थ्य बना रहता हैं। मै आयोजक केशवनंद तिवारी को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने फुटबॉल मैच का आयोजन कर परम्परा को कायम रखा है। वही खेल के आयोजक केशवानंद तिवारी ने दोनों टीमों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments