February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सभी रैन बसेरों में रजाई गद्दे सहित ठंड से बचाव के सभी उपाय होने चाहिए – डीएम

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम एवं नगर निकायों में शीत लहर से बचाव, कर-करेत्तर वसूली, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, जल जीवन मिशन, विज्ञापन व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों सहित आदि कार्यों की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर निकायवार ठंड से बचाव आदि की समीक्षा करते हुए अपर नगर आयुक्त एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में रजाई, गद्दे सहित अन्य ठंड से बचाव के सभी उपाय होने चाहिए तथा सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलते रहे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौवंशो को ठंड से बचाव सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। सभी गौशालाओं में रात्रि में केयरटेकर अवश्य रुकना चाहिए। जिलाधिकारी ने कर करेत्तर वसूली की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष 130 प्रतिशत से कम वसूली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टैक्स बेस बढ़कर वसूली करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर चिन्हित स्थानों पर ही पहुंचाया जाए। सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील एवं उनमें व्यवस्था ठीक रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम एवं नगर निकायों में विज्ञापनों हेतू सर्वे कराया जाए और कहीं पर भी अवैध विज्ञापन नहीं लगने चाहिए यदि लगे हो तो जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कहीं पर भी बिना परमिशन के विज्ञापन नहीं लगने होने चाहिए। उन्होंने अपर आयुक्त को निर्देश दिए कि बरेली मोड़ से अजीजगंज पुल तक ई-विज्ञापन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम एवं नगर निकायों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए तथा गुणवत्ता की नियमित जांच होती रहे, भी निर्माण कार्य गुणवत्ता परक होने चाहिए। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को निर्देश दिए कि सभी खुदी हुई सड़के सही होनी चाहिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरे लगे की डिमांड भेजना सुनिश्चित करें, तथा कुछ सीसीटीवी कैमरे सोलर सिस्टम वाले भी लगवाएं जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सुरेश कुमार,. अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार एवं अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित समस्त अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।