December 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जी. एम. एकेडमी में वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का भव्य शुभारंभ

स्वस्थ तन, मन के लिए खेल आवश्यक- मोहन द्विवेदी

सलेमपुर /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर के ख्यातिप्राप्त विद्यालय जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने फीता काट कर किया। सर्वप्रथम ग्यारहवीं और ….. कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें…के बच्चे विजयी रहे। तत्पश्चात् छोटे बच्चों के विविध खेल हुए जिसमें स्पून रेस, बनाना इटिंग, बैलून रेस, बाल कलेक्टिंग आदि प्रमुख हैं। बाल कलेक्टिंग में नर्सरी की मानसी प्रथम तो शिवांस द्वितीय, एलकेजी में बनाना इटिंग में दिव्यांश प्रथम तो अविका द्वितीय, तथा यूकेजी में सक्षम प्रथम स्थान पर रहे तो बैलून रेस में अंशिका एवं आरुषी प्रथम तो अश्वनी और दिव्यांशु द्वितीय रहे। स्पून रेस में पहली कक्षा से अयांश और श्रेयांस प्रथम तो पीहू और अनुजा द्वितीय स्थान पा कर विजयी रहे। कबड्डी में ग्यारहवीं की टीम नौवीं की टीम पर भारी रही। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी बच्चों को खेल का महत्व समझाते हुए इसमें अधिक से अधिक उत्साहित होकर हिस्सा लेने की सलाह देते हुए कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही आवश्यक है‌। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। यह टीम भावना को बढ़ावा देता है, साथ ही एक दूसरे की मदद करने में भी बहुत ही सहायक होता है।
विद्यालय की निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को पूरे जोश और उत्साह से खेलने की सलाह देते हुए अनुशासन बनाए रखने को निर्देशित किया। इस मौके पर राकेश मिश्रा, विभूषिका द्विवेदी, दीपक मिश्र, दिलीप सिंह, श्वेता राज, निधि, भारती, अल्का, अनिता, सरिता, रेनू, सरस्वती, अनुष्का, नीलम, पुरंजय, पी.एच.मिश्र, प्रमोद कुमार, अभिषेक आदि उपस्थित रहे। अमन यादव, अमन पांडेय, राहुल, हर्षित, अनुराग आदि सभी छात्र छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा।