बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मिहींपुरवा नगर पंचायत कस्बे के गन्ने के खेत में पंहुचे तेंदुए ने बुधवार को दो बकरियों को निवाला बनाया जहां चरवाहे बाल बाल बचे और तेंदुए गन्ने के खेत में बैठ कर दहाड़ने लगा। जिससे नगर वासियों मे काफी दहशत फैल गयी। सूचना पर पंहुचे वन कर्मियों ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है।कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज अन्तर्गत मिहींपुरवा नगर पंचायत के जरही वार्ड नंबर पांच निवासिनी सावित्री देवी पत्नी जगदीश सुशीला पत्नी राजकिशोर की बकरियों को गन्ने के खेत में पंहुचे तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। चरवाहों के हाथ में डंडा होने के कारण बाल बाल बचे, और तेंदुआ गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, मौके पर पहुंचे वन दरोगा देवतादीन तिवारी तथा वाचर अवधेश ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा और गन्ने के खेत के किनारे गोला दागकर भगाने की कोशिश की।
More Stories
देवरिया के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
वन स्टॉप सेंटर का हुआ निरीक्षण
डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक संपन्न