Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedलावारिश हालत में नदी के किनारे मिली बाइक

लावारिश हालत में नदी के किनारे मिली बाइक

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुमछपरा गंगा घाट पर शनिवार की सुबह लावारिश हालत में अपाची बाइक तथा उसके पास रखे पीट्ठू बैग, कपड़ा, जूता व पर्स आदि सामान पड़ा देख लोग सकते में आ गये। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने सामानों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों के अनुसार लापता युवक की शादी दिसंबर माह में होनी तय है, जिसका कार्ड बांटने के लिए वह गुरुवार की दोपहर बाद घर से निकला था।
मूल रूप से हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव निवासी स्व. भोला गिरी वर्षो से बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर गांव में नवरसा पर बस गये उनके तीन पुत्रों में सबसे छोटे बेटे 32 वर्षीय संजीव कुमार गिरी उर्फ मुकेश गिरी की शादी दिसंबर माह में होनी तय है। 4 दिसम्बर को तिलक तथा 10 दिसम्बर को बारात जानी है।

परिजनों के अनुसार गुरुवार की अपरान्ह करीब 3 बजे मुकेश पीट्ठू बैग में शादी का कार्ड लेकर यह बताते हुए निकला था कि गंगा जी स्नान कर पहले गंगा जी का नेवता देगा, फिर मझौवां आदि गांवों में रिश्तेदारों तथा संबंधियों में कार्ड वितरण कर वापस आएगा। इधर हुकुमछपरा गंगा घाट पर पहुंचे स्नानार्थियों ने बहुत देर से लावारिश हालत में पड़ी वाइक और सामान देेेख रामगढ़ पुलिस चौकी को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सामान को कब्जे में लेने के साथ पर्स में मिले आधार कार्ड के पत्ते पर सूचना दिया। परिजनों ने बाइक और कपड़ों की शिनाख्त संजीव कुमार गिरी उर्फ मुकेश गिरी का बताया। स्थानीय लोगों के अनुसार बााइक को गुरुवार शाम से ही घाट पर देखा गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। पुलिस ने नदी में जाल के सहारे तलाश करने का प्रयास किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments