December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नगरपंचायत प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण मुक्त अभियान

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

चितबड़ागांव में कई दशकों से चले आ रही अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपंचायत प्रशासन ने शुक्रवार की दोपहर पुरे लाव लश्कर के साथ नगर की सड़कों पर आ धमकीं जिसके बाद सड़कों के आसपास लोगों के दुकानदारों अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। आपको बताते चलें की इसके पुर्व भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा दो बार अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीमांकन कर दिया गया था। जिसके बाद व्यापारियों ने यह कहकर विरोध कर दिया था कि नगरपंचायत प्रशासन द्वारा जो सीमांकन किया गया वह बिल्कुल ही निष्पक्ष नहीं इसमें तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अतिक्रमण हटाने में भेदभाव किया जा रहा है।जिसका हम सब सामुहिक विरोध करते हैं। आपको बताते चलें की पिछले साल अप्रैल 2023 में नगर निकाय चुनाव के बाद आम जन मानस और व्यापारी नेताओं ने नगरपंचायत चितबड़ागांव के नवनिर्वाचित चेयरमैन अमरजीत सिंह से मिलकर नगरपंचायत की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण कराने की अपील किया था। जिसपर चेयरमैन अमरजीत सिंह ने नगर पंचायत की सड़कों जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया था। सूत्रों की मानें तो नवंबर 2024 में ही नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह ने व्यापारी बन्धुओं के साथ एक बैठक आयोजित कर नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने में अपने अपने सुझाव मांगे थे।जिस बैठक में लगभग सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर व्यापारी नेताओं अपने सुझाव दिया था। जिसके बाद व्यापारियों ने अतिक्रमण अभियान अपना सहयोग देने पर सहमति जताई थी। जिसके बाद शुक्रवार अतिक्रमण अभियान का शुभारंभ किया जिसके बाद आगामी दिनों नगरपंचायत के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त होने उम्मीद किया जा सकता है। अतिक्रमण मुक्त अभियान से कहीं खुशी तो कहीं ग़म देखी जा रही है। वहीं ईओ धर्मराज ने बताया कि नगरपंचायत के सभी प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराकर जल्द ही सड़कों का निर्माण आरंभ कर दिया जायेगा