December 26, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्तिक मास नवमी को शुरू हुआ परिक्रमा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत कार्तिक मास नवमी परिक्रमा को लेकर बाबा गोपाल भारती मंदिर का हजारों श्रद्धालुओं ने रविवार सुबह 8:00 बजे परिक्रमा शुरू कर मठ मंदिर पर पहुंचकर माथा ठेका!
मिली जानकारी के अनुसार पयागपुर क्षेत्र में स्थित बाबा गोपाल भारती कोडरीताल के 12 गांव के हजारों महिला पुरुष तथा बच्चों ने सुबह 8:00 बजे हर वर्षों की बात इस वर्ष भी परिक्रमा प्रारंभ किया इसके बाद मंदिर पर पहुंचकर माथा ठेका ग्राम प्रधान मिश्रीलाल व मंदिर के महंत पुत्तन मिश्रा ने बताया कि लगातार कई वर्षों से 12 गांव के नर नारी बच्चे श्रद्धा के साथ कार्तिक मास नवमी को बाबा गोपाल भारती मंदिर से परिक्रमा उठाकर सेमरियावा पिपरा पदार्थ पहलवारा सेवा सांभर गोसाई पुरवा बनिया गांव पटिहाट, खरियादपौलीसहित 12 गांव से होकर पुन मंदिर पर लोग पहुंच कर परिक्रमा का समापन,करते हैं ! इसके बाद भंडारा का आयोजन होता ,श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए पहले से पुख्ता इंतजाम किया जाता है!