December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लगातार मिल रहे डेंगू के मरीज प्रधान ने लापरवाही की शिकायत

लगातार जारी है डेंगू के मरीजों के मिलने का शिलशिला

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर विकाश खण्ड के ग्राम सभा चांदपलिया में विगत कुछ दिनों से लगातार डेंगू के मरीजों के मिलने का शिलशिला जारी है ।कुछ ठीक हुए तो कुछ नए मरीज लगातार मिल रहे है । वर्तमान में जानकी देवी पत्नी ओमप्रकाश गुप्ता,पंकज गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता ,सीमा देवी पत्नी सुनील गुप्ता जो कि शिक्षामित्र है आदि लोग डेंगू से प्रभावित है । इनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है । ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अंगद यादव से इस संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा दो बार निज निधि से ग्राम सभा में मच्छरों के रोक थाम हेतु दवा का छिड़काव कराया गया और इस की सूचना संबंधित विभाग को भी दी गई लेकिन विभाग द्वारा कोई सहयोग नहीं मिला ।अब ग्राम प्रधान द्वारा इस प्रकरण में जिलाधिकारी देवरिया, मुख्य चिकित्साधिकारी देवरिया को पत्र लिख मदत कि गुहार लगाई गई है । डेंगू बुखार, एडीज़ प्रजाति के मच्छरों के काटने से होता है । इनमें से मुख्य रूप से एडीज़ एजिप्टी और एडीज़ एल्बोपिक्टस मच्छर डेंगू फैलाते हैं। डेंगू के मच्छर, सामान्य मच्छरों से अलग दिखते हैं और इनके शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर अक्सर रोशनी में काटते हैं । डेंगू के गंभीर प्रभाव है समय से इलाज न मिलने की स्थिति में मरीज की जान भी जा सकती है ।