July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दूसरे दिन धान क्रय केंद्रो पर पसरा रहा संनाटा, केंद्र प्रभारी किसानों का राह निहारते रहे

बहराइच/ (राष्ट्र की परम्परा) जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर क्षेत्र में शासन के निर्देश पर खोले गए धान क्रय केदो पर दूसरे दिन भी पसार रहा सन्हटा केंद्र प्रभारी किसानों के इंतजार में राह निहारत रहे,
शासन की तरफ से पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन स्थानों पर धान क्रय केंद्र प्रभारी बिठाकर धान का उचित मूल्य किसानों को दिए जाने के लिए केंद्र खोला गया है जिसमें केंद्र प्रभारी कांटा लगाकर बैनर टांग कर किसानों का राह देख रहे लेकिन दूसरे दिन अभी खाते नहीं खुले
खुटेहना गांव में स्थित बी, पैक्स लिमिटेड धान क्रय केंद्र प्रभारी रविंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि किसान अपना धान बिक्री के लिए ऑनलाइन कर रहे हैं हमारे केंद्र पर बैनर लग चुका है कांटा खड़ा धान तौल का इंतजार कर रहा है,
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सेवढा के, केंद्र प्रभारी पाटेश्वर प्रसाद पांडे, से पूछने पर बताया कि हमारी सारी तैयारी पूर्ण है किसानों को सूचना भेज दी गई है बहुत शीघ्र धान खरीद शुरू हो जाएगा,
इसी क्रम में एफसीआई गोदाम खुटेहना केंद्र प्रभारी ज्ञानवती धान खरीद के लिए तैयारी कर चुकी है उन्होंने बताया शासन की तरफ से लक्ष्य के सापेक्ष इस बार प्रयास होगा कि किसानों का धान खरीद किया जाए!
वैसे तो राजापुर, पहलवारा, पयागपुर मैं भी धान क्रय केंद्र खोला जा चुका है, परंतु अभी तक किसानों का धान तैयार नहीं हो पाया है जिसके चलते सरकारी केदो पर तौल शुरू नहीं हो पा रही है!