Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedउप स्वास्थ्य केंद्र खुद चल रहे बीमार आम जनता का फिर कैसे...

उप स्वास्थ्य केंद्र खुद चल रहे बीमार आम जनता का फिर कैसे हो इलाज

बहराइच/ ( राष्ट्र की परम्मपरा) जनपद बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में बने उप स्वास्थ्य केंद्र खुद चल रहे बीमार आम जनता का फिर कैसे हो इलाज देख, रेख, के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में बने उप स्वास्थ्य केंद्र दिनों दिन बदहाल होते जा रहे हैं , थोड़ी सी बरसात में जर्जर पड़े भवन से पानी टपक रहा है, अंदर बैठने वाले स्वास्थ्य कर्मी के साथ मरीज भी भयभीत रहते,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहलवारा से हटाकर वर्ष 2008 में खुनौरा दाखिला कोडरीताल में बनाया गया था, जो आज पूरी तरह बदहाल हो चुका है, स्वास्थ्य केंद्र की दिवाले जवाब दे रही छतो, में दरारें आ चुकी हैं जबकि लगभग 30000 आबादी के लोगों का स्वास्थ्य संबंधित जिम्मा लिए हुए हैं, वही एक डॉक्टर एक आयुष्मान फार्मासिस्ट दो स्टाफ नर्स की तैनाती भी है, गांव के अयोध्या प्रसाद राव ,अमेरिका प्रसाद ,मिश्रीलाल प्रधान, सुनीता देवी ,गुरदयाल, सत्यदेव, ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर घुसने से पहले जान हथेली पर रखकर प्रवेश किया जाता है, यही सेम हाल, उप स्वास्थ्य केंद्र खुटेहना, का भी है, जिसकी चारों तरफ की छहर, दिवाले धराशाई हो चुकी है, भवन पूरी तरह जर्जर पड़ा है, लेकिन जिम्मेदार लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बने उप स्वास्थ्य केदो का उद्धार नहीं हो रहा है, दूसरों का इलाज करने वाला उप स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार चल रहा है , इस बाबत में जब सीएचसी अधीक्षक पयागपुर डॉक्टर थानेदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र व जर्जर एएनएम सेंटरों के बारे में उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया जा चुका है बजट आते ही उप स्वास्थ्य केदो का कायाकल्प हो जाएगा,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments