November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डाक्टर विहीन पशु चिकित्सालय पर पशु चिकित्सक की तैनाती की मांग

बहराइच/ (राष्ट्र की परम्मपरा) जनपद बहराइच के विकासखंड पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवदहा में बना राजकीय पशु चिकित्सालय पर डॉक्टर की तैनाती ना होने से परेशान है क्षेत्र के पशुपालक,जिससे मजबूर होकर प्राइवेट झोलाछाप चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ रहा है।। मिली जानकारी के अनुसार करीब दो महापूर्व ग्राम पंचायत में बना राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात,पशु चिकित्सक डॉक्टर कुंदन सिंह का स्थानांतरण होने के बाद से स्थान रिक्त पड़ा है पशु पालक काफी परेशान है, यही नहीं चिकित्सालय के चारों तरफ झाड़ झंखार उग चुके हैं इसे कोई देखने वाला नहीं परंतु अभी तक रिक्त स्थान पर पशु चिकित्सक की तैनाती नहीं किया गया है, जिसको लेकर पशुपालक परेशान है! क्षेत्र के पशुपालक अमरेंद्र बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान,पचरन नाथ, अभय राज वर्मा, रविंद्र तिवारी, आदि पशु पालकों ने, राजकीय पशु चिकित्सालय शिवदहा में चिकित्सक की तैनाती की मांग की है,