November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चुनावी अचार संहिता के बावजूद चेंबूर की बीयर शॉपी में बिक रही है विदेशी शराब

राज्य उत्पाद शुल्क पर कार्रवाई की मांग

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। एक तरफ संपूर्ण राज्य में चुनावी अचार संहिता लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ चेंबूर की विभिन्न बीयर शॉपी में बिना अनुमति के विदेशी शराब बेची जा रही हैं। खास बात यह है कि अनेक बार इन बीयर शॉपी में स्कूल कॉलेज के बच्चों को बीयर खरीदते हुए देखा जा सकता है। उसके बाद भी राज्य उत्पादन शुल्क विभाग हाथ पर हाथ धरे हुए बैठा है। अनेक नागरिकों की शिकायत है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी अनेक बीयर शॉप से ग्राहकों तक विदेशी शराब ऑनलाइन पहुंचाई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चेंबूर के मैत्रीपार्क, घाटला गांव, खारदेवनगर के मुक्तिनगर में बीयरशॉपी की दुकानें हैं और इन दुकानों से खुलेआम विदेशी शराब बेची जा रही है। नियमानुसार ग्राहकों को परमिट की जांच करने के बाद ही शराब परोसी जाती है, लेकिन इन बीयर शॉप के प्रतिष्ठान धारक बगैर सत्यापन किये ही बिना लाइसेंस के शराब बेच रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ग्राहक दुकान के बाहर खुलेआम शराब पी रहे हैं। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।इन प्रतिष्ठानों के मालिक ग्राहकों को ये सुविधाएं दे रहे हैं। जबकि ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी देने की कोई अनुमति नहीं है। इस तरह उक्त प्रतिष्ठान के मालिकों से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। जे – विभाग के निरीक्षक से इसकी जांच किए जाने की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई है।