
आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
मेहनगर तहसील क्षेत्र स्थित रानीपुर रजमों के ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह पटेल के नेतृत्व में गांव में बने धार्मिक स्थल के पास स्थित पोखरे की नीलामी के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग को लेकर, डीएम कार्यालय पहुंच कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान मानसिंह ने बताया कि उनके गांव में धार्मिक स्थल मां अग्वानी देवी मंदिर के पास पोखरी है। जिसका अमृत योजना के तहत सुंदरीकरण कराया गया था। काफी मात्रा में आने वाले श्रद्धालु इसी में स्नान करते हैं वही बड़ी संख्या में औरते छठ पूजा या अन्य त्योहारों में स्नान, पूजा पाठ आदि करती हैं। ऐसे में उस पोखरी की नीलामी के लिए एसडीएम द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वह इस नीलामी को रद्द किए जाने की मांग कर रहे है।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी