December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुऐ मुबारक शरीफ की जियारत का प्रोग्राम 14 सितम्बर को

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा) भांडुप स्थित हजरत अल हाज ख्वाजा सूफी सय्यद मंसूर ऊल हसन शाह सरकार कुतबुल औलिया कादरी, चिश्ती, अबुलओलाई, जहांगिरी, हसनी का ३६ वा सालाना जशने जियारतमुऐ पाक सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सूफी सय्यद वसीमुर्रहमान शाह सरकार ताजुल असफिया के नेतृत्व में, हजरत अहमदे मुज्तबा मोहम्मद मुस्तफा स.अ. वसल्लम के मुऐ मुबारक शरीफ की जियारत किया जाएगा।
14 सितम्बर शनिवार को १० रबीअव्वल को, दरगाह कुतबुल औलिया खानकाह महफीले हसनी आश्रम मुर्शीद नगर , खिंडी पाड़ा भांडुप (प.) मे शाम :४ बजे से रात:८ बजे दरूद शरीफ का विर्द चिरागा गुल पोशी व वजीफा ख्वानी ,शिजरा ख्वानी महफिले समा (प्रसाद )लंगर शरीफ तकसीम किया जाएगा। आप हजरत अल हाज ख्वाजा सुफी सैय्यद मंसूर ऊल हसन शाह सरकार कुतबुल औलिया कादरी चिस्ती अबूलओलाई जहांगिरी हसनी के तरफ से तमाम आशिकाने औलिया हजरत अहमदे मुज्तबा मोहम्मद मुस्तफा स.अ. वसल्लम के मुऐ मुबारक शरीफ की जियारत के इस जशने जियारतमुऐ मुबारक के शरीफ के कार्यक्रम मे ज्यादा ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उपस्थित रहे ऐसी अपील की गयी है।