October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हिन्दू महासभा का 9 सितंबर का प्रदर्शन हुआ रद्द

अपनी मांगों पर ज्ञापन सौपेगा हिन्दू महासभा

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 9 सितंबर को रामजस कॉलेज पर, होने वाले प्रदर्शन की अनुमति को पुलिस उपायुक्त कार्यालय ने रद्द कर दी है।जिसपर हिन्दू महासभा ने पुलिस उपायुक्त कार्यालय के इस निर्णय को तानाशाही और अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा घोषित करते हुए रामजस कॉलेज पहुंचकर, बिना प्रदर्शन के ही कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलकर वार्ता करने और अपनी मांगों पर ज्ञापन देने का एलान किया है।
हिन्दू महासभा द्वारा जारी बयान के अनुसार रामजस कॉलेज दाखिला घोटाला में लिप्त आरोपी दिलबाग सिंह का तीस हजारी न्यायालय में अपराधिक वाद लंबित है और 26 अक्टूबर को वाद की अग्रिम सुनवाई निर्धारित हुई है। दिलबाग सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद द्वारा तैयार प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए नौकरी पर बहाली, पदोन्नति और गवर्निंग बॉडी में सदस्य मनोनीत होने का भ्रष्टाचार किया, जिसकी निष्पक्ष जांच और आरोपी को सस्पेंड करवाने के लिए हिन्दू महासभा ने रामजस कॉलेज पर प्रदर्शन की घोषणा की थी, जिसकी अनुमति पुलिस उपायुक्त कार्यालय ने रद्द कर दी है।
जारी बयान के अनुसार थाना मौरिस नगर पुलिस ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री केशव चंद्र मल्होत्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा को व्हाट्सअप पर प्रदर्शन की अनुमति रद्द करने का विधिक पत्र प्रेषित कर, इस आशय की जानकारी दी। थाना मौरिस नगर पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा को फोन पर बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी और छात्र नेताओं की रैलियों और कार्यक्रमों की वजह से मुख्य परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की वजह से प्रदर्शन की अनुमति रद्द की गई। पुलिस ने छात्र संघ चुनाव के बाद प्रदर्शन की तिथि घोषित करने का हिन्दू महासभा से फोन पर आग्रह किया।
प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने कहा कि हिन्दू महासभा कभी अपने निर्णय से नहीं पलटती और राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में बिना प्रदर्शन किए दर्जन भर पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल रामजस कॉलेज पहुंचेगा और पुलिस की मौजूदगी में प्रिंसिपल से मिलकर उनसे वार्ता करेंगे और अपनी मांगों पर ज्ञापन सौंपेंगे।