
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का 31 वॉ स्थापना दिवस समारोह, बाल सदन आश्रम पर बाल सदन में रहने वाले बच्चों के बीच मनाया गया उन्हें खाद्य सामग्री एवं उपहार स्वरूप वस्त्र का वितरण किया गया साथ ही साथ उनके बीच संगठन के लोगों द्वारा समय व्यतीत कर उनकी कठिनाइयों को साझा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि संगठन प्रति वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर जरूरत मंद लोगों के लिए उनके उपयोग की सामग्रियों को वितरित कर सेवा का काम करता है।
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम मारोदीया ने कहा कि संगठन व्यापारियों एवं उद्यमियों की हित की रक्षा करता है साथी साथ इंडस्ट्री के उद्यमियों को जोड़कर व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग एवं शासन से बातचीत कर व्यापारियों की समस्याओं का निवारण करता है।जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह संगठन विगत कई वर्षों से 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित करने हेतु शासन से मांग करता रहा है, जैसे संगठन को उम्मीद है की 3 सितंबर के व्यापारी दिवस घोषित होगा।
संगठन के संरक्षक भारत अग्रवाल ने कहा कि यह संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर हर जनपद में स्थापना दिवस मनाने के लिए पूर्व संकल्पित है।
नगर अध्यक्ष अमित मोदनवाल ने उपस्थित बच्चों को उपहार सामग्री बांटते हुए बच्चों के साथ संवाद किया और शुभकामनाएं दी।
संगठन के युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यापारी युवा कर्मठ व्यापारी, डॉक्टर, पत्रकार जैसे लोग जोड़कर संगठन का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम पर आनंद अग्रवाल जिला महामंत्री राम सिंह, नगर महामंत्री अशोक वर्मा, युवा जिलामंत्री सीमा जयसवाल, जिला अध्यक्ष महिला संरक्षक गिरधारी लाल अग्रवाल, सभी लोगों ने बच्चों में खाद्य सामग्री वितरित करते हुए शुभकामनाएं दी, संगठन के लोगों को बच्चे अपने बीच पाकर बहुत ही भावुक हुए। इस कार्यक्रम में उपस्थित राकेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, प्रमोद राजगढ़िया, विनोद लत, सरदार मुन्ना सिंह जसवीर सिंह जस्सी, कपिल सोनी, अमर अग्रवाल, राहुल पोद्दार, अटल बरवाला, कृपानिधन, अरुण बरनवाला,विमल, राजेंद्र जायसवाल, अशोक वर्मा, सुमेश वर्मा सुनीता चौरसिया, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश