
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर पुलिस और पत्रकार की तत्परता से रोड दुर्घटना में घायल वृद्ध महिला की जान बची । वृद्ध महिला जो किसी कार्य हेतु सलेमपुर आई थी । तभी कोतवाली के ठीक सामने रोड पार करते समय इस महिला को एक पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई । तेज आवाज सुन थाने में उपस्थित पत्रकार दिलीप भारती दौड़े और इनके साथ ही सलेमपुर कोतवाली में तैनात सिपाही मंजीत ,आशुतोष,विजय यादव , उप निरीक्षक नितिन साहू, सुशांत , आदि मौके पर पहुंचे और वृद्ध महिला को तत्काल सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा महिला का।प्राथमिक उपचार हुआ महिला ने अपना नाम फुलवा देवी पत्नी स्व ठाकुर मद्देशीय निवासी ग्राम चकर्वा थाना सलेमपुर बताया ।