परिजनों ने दी तहरीर
बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
सीएचसी बड़हलगंज के कर्मचारियों की लापरवाही व चिकित्सक के रात्रि निवास न करने के चलते शनिवार की रात्रि एक प्रसूता की मौत हो गई। मृतका के परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दे दी हैं।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के बहसुआ गांव निवासी गोपाल गौंड़ की पुत्री रानी का विवाह बीते 22फरवरी 2023 को नगर पंचायत बड़हलगंज के जाईपार निवासी सोनेलाल गौंड के पुत्र आलोक से हुई। आँखों मे सपने सजाए रानी ससुराल आई। हंसी खुशी कुछ महीने बीते जल्द ही उसे मां बनने की खुशखबरी मिली, हर महिला के लिए यह खुशी कुछ अलग होती है। रानी भी बच्चे को लेकर सपने सजाने लगी। उसे नहीं पता था कि क्या होने वाला है?शनिवार दोपहर रानी को प्रसव वेदना हुई, परिजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़हलगंज पहुंचे जहां रानी को कुछ घण्टे बाद पुत्र पैदा हुआ। परिजन काफी खुश हुए।अस्पताल कर्मी नेग मांगे और परिजन सात हजार रुपए दे डाले। शाम तक सब ठीक रहा। इसी बीच प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शुभम् कुमार का स्थानांतरण आदेश आ गया। देर शाम वे अस्पताल से गए। उनके जाते ही सारे कर्मचारी भी गायब हो गए। रात में रानी के पेट में भयंकर दर्द उठा। परिजन चिकित्सक को ढूंढते रह गए पर इमर्जेंसी में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं रहा। असह्य वेदना के चलते रात्रि पौने तीन बजे रानी ने दम तोड़ दिया और इस तरह चिकित्सीय लापरवाही ने एक बार फिर एक घर उजाड़ दिया। पति से उसकी पत्नी व नवजात से उसकी मां को छीन लिया। मृतका रानी गौड़ के ससुर सोनेलाल गौड ने इलाज में चिकित्सीय लापरवाही व दवाओं की कमी के चलते अपनी बहू की मौत का आरोप लगाते हुए, थाने पर तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
झांकी सहित सुदामा चरित्र की कथा सुन द्रविड़ हुए श्रद्धालु
घाघरा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से बिसरा गांव में घुसा पानी
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मनाया शंकर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस