लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात सनातन परम्परानुसार जन्म के छठे दिन लड्डू गोपाल की छठी लखनऊ के सैनिक नगर गली में स्थित श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर में धूम धाम से मनाई गई।
स्थानीय निवासियों व अनुराग शुक्ला की टीम के साथ पूरे भक्तिभाव से हारमोनियम, ढोल-मंजीरा व अन्य वाद्ययंत्रों के साथ भजन-कीर्तन-नृत्य कर सुमधुर संगीत के साथ सोहर गीतों सहित अनेक भजनों को प्रस्तुत किया।
इसके साथ ही विधि- विधान से श्री लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराते हुए बारी-बारी से दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से स्नान कराया। फिर उन्हें नये वस्त्र पहनाकर लाल रंग के आसन पर स्थापित किया।
भगवान को आचार्य पंडित बृजेश कुमार मिश्र ने पूजन अर्चन के साथ भगवान बाल कृष्ण को माखन, मिश्री और तुलसी दल का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर आयोजित भंडारे में कढ़ी चावल तथा हलुआ का भगवान को भोग लगा सभी श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। जिसे अति शुभ माना जाता है।
छठी संस्कार में मंदिर प्रबंध समिति के संस्थापक अध्यक्ष कर्नल आदि शंकर मिश्र, उपाध्यक्ष कैप्टन डीडी सिंह, कैप्टन जयराम ओझा, ओम प्रकाश, लेफ़्टिनेंट रामचंद्र सिंह, लेफ़्टिनेंट मोती लाल वर्मा, धर्मनाथ तिवारी, बीपी चौबे, अवधेश यादव, एके राय, वीएस उपाध्याय, आरके मिश्र, इंदू सिंह, शीला मिश्रा, शशी पांडेय, प्रियंका तिवारी, रश्मि त्रिपाठी, आशा राय, वंदना सिंह सहित शताधिक महिलाएं हर्षोल्लास भाव से भाग लिया।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं