बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाना अंतर्गत मस्जिदिया गांव अपने मायके में रह रही एक विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतका की मां नसीना खातून के तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के मस्जिदिया गांव की रहने वाली नसीना खातून पत्नी स्व फतेह मोहम्मद का आरोप है कि मेरी बेटी मुस्कान खातून चार माह पूर्व बरियारपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के रहने वाले परवेज आलम के साथ शादी की थी। शादी होने के कुछ ही दिनों बाद मुस्कान के ससुराल वाले लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। जिसके कारण मुस्कान अपने मायके बघौचघाट थाना क्षेत्र के मस्जिदियां गांव आ गई। इसके बाद वह दहेज के लिए फोन पर धमकी देते थे। जिससे तंग आकर मुस्कान ने 21 अगस्त को गले में फंदा लगाकर जान दे दी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर आधार पर पति परवेज आलम,सासु जैबून निशा,ससुर मुर्तुजा,देवर इरफान के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि