
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) थाना कोतवाली क्षेत्र के समीर अन्सारी पुत्र लियाकत अन्सारी निवासी ग्राम बासपार बुजुर्ग थाना कोतवाली जनपद देवरिया ये अपने परिवार के साथ करिब 2 साल से अहमदनगर मकान 81 वार्ड नम्बर 32 मे किराये पर कमरा लेकर रहते है ।दिनांक 04/07/2024 को समय करिब 10 बजे ये अपने मकान मालिक की गाड़ी लेकर चौरी चौरा गए हुए थे की कुछ समय बाद इनकी पत्नी तबुस खातुन ने इनको फोन कर बताया कि इनका बच्चा फैजान अन्सारी उर्म करिब 6 साल जो कही गायब हो गया है। सूचना मिलते ही यह भी घर पहुंचे और गायब बालक के खोज बिन में अपने परिजनों और निकट संबंधियों के साथ लग गए लेकिन काफी खोज बिन के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला तब इनके द्वारा कोतवाली सदर में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसपर देवरिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर बच्चे की खोज बिन में लग गई है ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम