
मुक़दमा चलाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र।
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता ने पत्र लिखकर बताया की असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ लेते समय फिलिस्तीन जिंदाबाद का नारा लगा कर पुरे देश का अपमान किया है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 102,खंड (डी) में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि संसद का कोई निर्वाचित सदस्य किसी विदेशी राज्य के निष्ठा की घोषणा करता है उसे अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।
अर्जुन गुप्ता ने दुख जताते हुए कहा आज 19 दिन हो गये। अभी तक कार्यवाई क्यों नहीं? महामहिम राष्ट्रपति महोदया को व लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर सांसद सदस्यता रद्द कर राष्ट्रद्रोह का केस चला कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग महाराष्ट्र भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता ने की है।