Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला पंचायत सदस्य वार्ड सं0 45 भाटपार बनकटा आंशिक प्रतिनिधि का सांसद...

जिला पंचायत सदस्य वार्ड सं0 45 भाटपार बनकटा आंशिक प्रतिनिधि का सांसद को विभिन्न मांग संबंधी ज्ञापन

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

जिला पंचायत सदस्य वार्ड सं0 45 भाटपार बनकटा आंशिक प्रतिनिधि एवं समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अभिजीत यादव के द्वारा सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद भाटपार रानी में प्रथम आगमन पर सांसद सलेमपुर रमाशंकर विद्यार्थी से मिल कर अपने क्षेत्र के समस्या संबंधित विभिन्न मांग को ले कर एक ज्ञापन सौंपा गया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद से सांसद रमाशंकर विद्यार्थी के प्रथम आगमन भाटपार रानी विधान सभा के भाटपार रानी नगर में होने पर अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र/ज्ञापन स0 यू0 स0 प्रदेश सचिव सदस्य जिला पंचायत भाटपार बनकटा आंशिक वार्ड संख्या 45 प्रतिनिधि अभिजीत यादव द्वारा संसद को सौंपा गया है। उनके द्वारा अपने दिए मांग पत्र के विभिन्न मांगों में सर्व प्रथम क्रमशः 1/ बनकटा रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस अप एवं डाउन ट्रेन तथा बरौनी ग्वालियर मेल ट्रेन के ठहराव करोना काल के पूर्व की भांति बहाल किए जाने ।2/ बनकटा भुंडवार 32 बेड के अस्पताल को इलाज योग्य संचालन किए कराए जाने हेतु क्षमता के अनुरूप अस्पताल में महिला चिकित्सक की तैनाती एवं ओपीडी इमरजेंसी इलाज हेतु अन्य चिकित्सक /स्टाफ/कर्मचारी क्षमता के अनुरूप तैनात किए जाने।3/बिजली विभाग के कर्मचारियों ऊपर लापरवाही का आरोप लगा कर बार बार विद्युत कटौती होने में सुधार किए जाने, मैरवा सलेमपुर मुख्य मार्ग से एकडंगा चौराहे तक टू लेन सड़क पास किए जाने, एकडंगा से सिक रहटा,दृगपुरा होते हुए बिहार सीमा तक पिच सड़क बनाए जाने, सोहनपुर बजार मुख्य मार्ग से कोठा होते हुए गाढ़ा अंडर पास तक पिच सड़क मरम्मत कराए जाने, सुकवान ग्रामसभा में मेन पिच से सीसी /पिच का निर्माण कार्य कराए जाने, छेरिहा ग्राम सभा तिलंगी प्रसाद के घर से बलुआ बभनौली होते हुए सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग तक पिच सड़क बनाए जाने, बनकटा थाना गेट से इंगुरी सराय हो कर बनकटिया होते हुए सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग तक पिच सड़क कराए जाने,
अकटही चौराहे से बिहार बार्डर के रामकोला चट्टी तक पिच सड़क कराए जाने, ग्राम सभा जैतपुरा में चम्पा देवी राजभर के घर से पोखरा होते हुए सीसी रोड बनाए जाने एवं सोहनपुर में अभय यादव के मकान से जैतपुरा सीमा तक पिच सड़क कराए जाने, एवं बनकट/ बंजरिया , ग्राम सभा गौरा, ग्राम सभा पचरुखिया, सोहनपुर आदि में विभिन्न कार्यों सड़कों के निर्माण की मांग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments