Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपोल दारी का काम करने वाले दो मजदूर के आपसी झड़प में...

पोल दारी का काम करने वाले दो मजदूर के आपसी झड़प में तीसरे मजदूर की गर्दन कटी

न्याय रानी देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के फफेलिया 15 मई को दोपहर बाद सायं दो लोगों विनोद एवं अशोक के बीच विजय के दुकान पर हुए विवाद के दौरान बीच बचाव में तीसरे मजदूर मुन्ना कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ ग्राम गोल्हाचक को एक दूसरे पर किए कुल्हाड़ी के वार में गर्दन पर गंभीर जख्म से घायल इलाज को स्थानीय 32 बेड बनकटा भुंडवार अस्पताल पर डाक्टर एवं चिकित्सक जन प्रतिनिधि/सांसद सलेमपुर द्वारा विगत दस साल में भी नहीं मिल पाने से से 60 की0 मी0 दूर स्थित देवरिया मेडिकल कालेज जाना पड़ा है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बनकटा थाना क्षेत्र के फफेलिया मोड़ चौराहे पर 15 मई की दोपहर/सायं को दो मजदूर में आपसी विवाद के बीच बिच बचाव की बात करने को आए तीसरे मजदूर पर झगड़ रहे दोनों मजदूर में एक द्वारा दूसरे पर किए कुल्हाड़ी का वार बीच बचाव को आए तीसरे मजदूर के गर्दन पर गंभीर जख्मी कर दिया वहीं गंभीर मजदूर को आनन फानन में स्थानीय जनता के इलाज को बना 32 बेड के अस्पताल बनकटा भुंडवार को दस साल में इलाके के सांसद द्वारा अबतक यहां इलाज हेतु डाक्टर ओपीडी इमरजेंसी इलाज नहीं दिला पाने के कारण से स्थानीय स्तर पर इलाज नहीं मिला है। अतः गंभीर हाल जख्मी युवक को मेडिकल कालेज देवरिया में इलाज को ले जाया गया है। जो कि घटना स्थल से 60 किलो मीटर दूर स्थित है। वहीं यह घटना तब हुई है जब कि चुनाव के दौरान स्थानीय पुलिस चारों तरफ सक्रिय है। इस समय में ऐसी घटना से स्थानीय पुलिस एवं वहां तैनात हल्का दरोगा को अपने कार्य क्षेत्र में विशेष ध्यान की जरूरत को बल दे रहा है। आखिर कार इतनी हिमाकत चुनाव में पुलिस सख्ती के दौरान सुरक्षा जागरूकता एवं बार्डर क्षेत्र के संवेदन शील चौराहे पर चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments