
भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा )
मई 08/024 को प्रभावती देवी रामपति देवी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज रतसिया कोठी देवरिया में प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक विद्यालय के शिक्षक, एवं शिक्षिका तथा छात्राओं के द्वारा एक रैली निकालकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने को ले कर लोगों के बीच जा कर मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मिंटू यादव, विद्यालय के शिक्षक सुरेश प्रसाद, चन्दन चौधरी, रितेश कुमार, कृष्णा, लाल बहादुर, तथा शिक्षिका चंदा तिवारी, सुमन देवी, रिंकू गुप्ता, प्रेषिता सिंह उपस्थित रहीं।
जबकि छात्राओं में से छात्रा एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा शिक्षिका उपस्थित हुए थे । वहीं छात्राओं में अमृता, सोनी, काजल, दिव्या, अदिति, रुचि, नाजिया, बबीता सहित अन्य ने भाग लिया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम