Friday, October 17, 2025
Homeबिहार प्रदेशकर्मठ नेता रवि चौरसिया आरजेडी के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य बने ! डॉ....

कर्मठ नेता रवि चौरसिया आरजेडी के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य बने ! डॉ. विक्रम

हाजीपुर Rkpnewsचौरसिया  समाज के साथ ही सभी वर्गों के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले हाजीपुर के  रवि चौरसिया आरजेडी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य में शामिल किए गए ,20 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के ओजस्वी उपमुख्यमंत्री युवा हृदय सम्राट तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर पार्टी द्वारा रवि कुमार चौरसिया को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया है इसके लिए श्री चौरसिया ने जिला प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किए,राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बनने पर रवि को बधाईओं का ताता पार्टी व समाज की ओर से लगा रहा इसके लिए  जिला के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं व समाज के प्रति आभार व्यक्त किए, ज्ञातव्य हो कि रवि चौरसिया अपने कॉलेज समय से ही आरजेडी के जुझारू , कर्मठ नेकदिली ईमानदार समर्पित नेता रहे हैं,जिसका प्रतिफल रहा की आरजेडी ने राष्ट्रीय परिषद में जगह देकर सम्मान दिया है,आगे अपने समाज के साथ ही सभी वर्गों को साथ लेकर चलने के लिए रवि संकल्पित है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments