Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedपांच लाख से अधिक के बकायेदार की दुकान हुई कुर्क

पांच लाख से अधिक के बकायेदार की दुकान हुई कुर्क

सदर तहसील के एक स्टेसनर्स को किया गया सील

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपने राजस्व अमीनो को बार-बार निर्देशित करती रहती हैं कि राजस्व वसूली दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए हर एक अमीन अपने-अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करेगा, जिसके अनुपालन में नायब तहसीलदार नगर देवेंद्र यादव के नेतृत्व में राजस्व अमीन योगेन्द्र प्रसाद चौबे के साथ मोटर दुर्घटना बाकीदार सतीश गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी श्याम कुंज की दुकान चित्रा स्टेसनर्स स्थित असुरन पिपराइच रोड को बकाया रुपया 5 लाख 19 हजार 282 व ब्याज के बकाए के एवज में कुर्क कर दिया गया। बकायेदार को बार-बार सूचना दिए जाने के बाद भी बकाया रुपया जमा नहीं कर रहा था, इसलिए यह कार्रवाई सुनिश्चित किया गया और प्रतिष्ठान को कुर्क कर दिया गया।
तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह ने राजस्व के सभी बकायेदारों से अपील किया है की वह समस्त बकाया अपने तहसील से संपर्क कर संबंधित अमीन के माध्यम से विभाग में जमा करा दें अन्यथा इसी तरह सभी बकायादार के खिलाप कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा और सभी अमीन दिए गए दायित्व का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए बकायेदारों से बकाया धनराशि वसूल करते हुए जमा कराए। अपने दायित्व का निर्वहन न करने वाले अमीन के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार नगर देवेन्द्र यादव, क्षेत्रीय अमीन योगेंद्र प्रसाद चौबे, अजय कुमार ओझा, चंद्र प्रकाश यादव व हिमांशु यादव कार्यवाही में रहे सम्मिलित।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments