

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति से संबंधित टीमों का प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एडीएम प्रशासन ने सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबन्धी दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील होते हैं, इसमें लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि आगामी चुनाव में सि-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रीयल टाइम तस्वीर अथवा वीडियो अपलोड करेगा जिसका 100 मिनट की समयसीमा में निस्तारण अनिवार्य होगा। सि-विजिल एप पर पुराने वीडियो या तस्वीर अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। फ्लाइंग स्क्वायड टीम अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहेगी और सि-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करेगी। जनपद में विधानसभावार तीन-तीन एफएसटी टीमों का गठन किया गया है, जो शिफ्टवार सक्रिय रहेगी।
स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) जनपद की सीमा एवं चेकिंग पॉइंट पर विशेष सतर्कता बरते और संदेहास्पद वाहनों की गहनता से जांच कर शराब, ड्रग्स, शस्त्र, बड़ी मात्रा में कैश, गिफ्ट आइटम, जेवरात आदि की आवाजाही की निगरानी करे। उन्होंने सभी टीमों को हिदायत भी दी कि शादी-विवाह के सीजन में वैध धन की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी, किंतु धन के स्त्रोत एवं गंतव्य का प्रमाण होना चाहिए।
वरिष्ठ कोषाधिकारी अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) एप जारी किया है, जिसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने के अनुचित साधनों पर निगरानी की जाएगी तथा एफएसटी तथा एसएसटी द्वारा जब्त की जाने वाले कैश, शराब, ड्रग्स, शस्त्र व अन्य गिफ्ट आइटम आदि का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव कराने तथा प्रत्याशियों को एकसमान प्रतिस्पर्धी वातावरण उपलब्ध कराने के लिए उड़न दस्ता, स्थैतिक निगरानी टीम, व्यय परीक्षक व वीडियो निगरानी टीम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मंजूर अहमद अंसारी, उप निदेशक एनआईसी कृष्णानन्द यादव, ई डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक राजीव कुमार सहित विभिन्न टीमों के नोडल अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
More Stories
राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट व हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
आईफोन के लिए जुर्म की राह पर छात्र: आगरा में आलू व्यापारी से 10 लाख की चेन लूटी