
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)।कस्बा गढ़िया रंगीन के बुध बाजार में मस्जिद के बाहर खड़ी की गई मोटरसाइकिल(यूपी 27 ए आर 3585) के चोरी होने मामला सामने आया है। मोटरसाइकिल के मालिक आमिर खान पुत्र मुन्ने खान निवासी गढ़िया रंगीन ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय करीब 1:30 बजे उन्होंने मस्जिद के बाहर मोटरसाइकिल में लॉक लगाकर खड़ी करके नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में चले गए।लौटने पर देखा कि वहां मोटरसाइकिल नहीं है। उन्होंने बताया कि आसपास में पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने गढ़िया रंगीन थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
More Stories
लक्ष्य का मात्र 3.41% पौध उठान, अधिकांश विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान