
मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा पड़री खुर्द में निर्मित पुलिया का मामला
ब्लाक के क्षेत्र पंचायत निधि से बन रही ग्राम सभा में दो पुलिया
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय मिठौरा ब्लाक क्षेत्र में धांधली थमने का नाम नही ले रहा है। सरकार विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रसार -प्रचार मे लगी है वही सरकार की योजना में ब्लाक प्रशासन की मिली -भगत से घुसपैठ से फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठीक ऐसा ही मामला मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा पड़री खुर्द में क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित पुलिया का है जो थर्ड क्लास के ईट का प्रयोग करके मानक विहिन पुलिया का निर्माण किया गया है। लेकिन इसे देखने वाला कोई अधिकारी नही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा पड़री खुर्द में करौता से पिपरिया मार्ग पर स्थित दो पक्के पुलिया का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि के माध्यम से हो रहा है जिसमे थर्ड क्लास के ईट का प्रयोग और मानक विहीन सामाग्री के प्रयोग से पुलिया का निर्माण हुआ है जिसकी लागत लाखो मे है फिर भी इस पुलिया का अन्तिम रुप देने के लिए लाल रंग गेरु के माध्यम से रंग कर तैयार किया जा रहा है ताकि आसानी से इनकी फाइलें पास हो जाय और मोटी करम का भुगतान आसानी से करा सकें ।
इस बीच मुकेश, सुरेश,बिकाऊ ,संदीप , प्रेम , जोखन, आदि लोगों ने इस कार्य पर रोष व्यक्त किया तथा जांच की मांग किया ।
इस सम्बन्ध में बीडीओ मिठौरा राहुल सागर ने कहा कि यह तो मेरे कार्यकाल का नहीं है लेकिन संज्ञान में आया है तो जांच के लिए भेज रहे हैं ।
More Stories
भतीजे की चाकू मारकर हत्या जमीन विवाद में चाची, पति व प्रेमी गिरफ्तार
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए