December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दुर्घटनाओं को दावत देती टीकम पार की टूटी पुलिया हो सकती है कभी भी बड़ी अनहोनी

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्राप्त समाचार के मुताबिक देवरिया जिले के,भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्षतिग्रस्त हो चुका पुलिया का यह तस्वीर सामने आया आई है जिसको महज अभी कुछ दिनों पूर्व ही पुरानी पुलिया पर पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार जनों के द्वारा रिपेयर मरम्मत की कराई गई थी जबकि यह सड़क टीकम पार होकर भिंगारी बजार को जाती है। यह सड़क रिपेयर के बाद से महज एक महीने पहले ही चल सकी है जो कि टूटी पुलिया की मरम्मत एक बार की गई थी लेकिन मात्र एक माह में ही फिर से इस पुलिया के टूट जाने से इस रास्ते से आने जाने वाले राहगीर आते जाते तो हैं किन्तु परेशान हो कर आ जा रहे हैं कि कहीं लेने के देने ना पड़ जाएं।
क्यों कि यहां कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है आखिर गंभीर दुर्घटना के लिये जिम्मेदार कौन होगा ? इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के जेई नवीन चौरसिया ने बताया की उक्त टूटी पुलिया संज्ञान में आया है ।एक या दो दिन के अंदर टूटी हुई पुलिया को बनवा दिया जायेगा।