
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l एनटीए द्वारा जारी आईआईटी जेई 2024 फेज फर्स्ट में नारायणा कोचिंग वाराणसी के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बच्चो से बात करने पर बच्चो ने दिल खोलकर अपनी सफलता की कहानी बताई।
टीम ने कोचिंग से फर्स्ट रैंकर दिव्यानशु सिंह व आदित्य कुमार शाह ने बताया कि नारायणा के माइक्रोस्केड्यूल प्रोग्राम और शिक्षकों की सही गाइडेंस की वजह से सब संभव हो पाया। इसी तरह अन्य विद्यार्थियों ने भी अपनी सफलता श्रेय माता पिता व शिक्षकों को दी। नारायणा कोचिंग के सफल छात्र कृष कुंदन ,दिव्यांशु सिंह,आदित्य कुमार शाह ,प्रशून श्रीवास्तव ,निश्छल राय ,वेंकटेश्वर सिंह ,अचिन्त्य मिश्रा सहित तमाम विद्यार्थियों को शाखा निदेशक सुरेंद्र सिंह ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। इस दौरान कोचिंग के प्रबंधक सिद्धार्थ सिंह उप प्रबंधक आदर्श सिंह, रेवेन्यू इंचार्ज जनेश मिश्रा सहित कोचिंग के तमाम कर्मचारियों ने बच्चों को शुभकामनायें दी।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार