Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedमर्यादा पुरुषोत्तम का जीवन चरित्र आदर्श मानव जीवन का पथ प्रदर्शन करता...

मर्यादा पुरुषोत्तम का जीवन चरित्र आदर्श मानव जीवन का पथ प्रदर्शन करता है

साप्ताहिक राम लीला मंचन के समापन अवसर पर अतिथियों को किया गया सम्मानित

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सीता लीला कमेटी के तत्वावधान में शेख दहीर नगर क्षेत्र में आयोजित साप्ताहिक राम सीता लीला मंचन समापन धनुष यज्ञ एवं राम सीता विवाह , कलेवा आदि का सदृश्य मंचन के साथ हुआ।
एक सप्ताह से चल रहे राम सीता जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों का सजीव मंचन अयोध्या से आये रामलीला कमेटी के कलाकारों ने स्थानीय बाल कलाकारों के साथ मिलकर अभिनीत किया एवं श्रद्धालुओं से भगवान श्री राम एवं माता सीता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को अपने जीवन मे उतार कर राम राज्य की कल्पना को साकार मूर्त देने का सामूहिक संकल्प दिलाया।
रामलीला कमेटी शेख दहीर द्वारा आयोजित राम सीता विवाह मंचन समापन अवसर पर आयोजित उत्सव को सम्बोधित करते हुए बहु-प्रतिष्ठित रामलीला कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी श्याम करन टेकडी वाल ने कहा की भगवान श्री राम व माता सीता का जीवन चरित्र आदर्श मानव जीवन का पथ प्रदर्शन करता है एवं परिवार समाज व राष्ट्र के निर्माण का प्रभावी सुगम पथ दर्शाता है।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पर्यावरणविद राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने श्री राम चरित मानस में वर्णित विचारों को परिभाषित करते हुए गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित राम चरित मानस को राष्ट्रीय पुस्तक एवँ 22 दिसंबर को राष्ट्रीय सनातन दिवस घोषित किए जाने की मांग की,कार्यक्रम का संचालन करते हए महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की एक सप्ताह तक आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्रीराम एवं माता सीता के आदर्शों को मंचन करते हुए राम राज्य की बहुआयामी कल्पना को साकार करने के लिए सामुहिक संकल्प दिलाया गया,आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षाविद समाजसेवी पुण्डरीक पाण्डेय , वरिष्ठ भाजपा नेता राजन सिंह , रामलीला कलाकार मुकेश अमन अवस्थी , अरुण मिश्र , राकेश शुक्ल , राम सम्मोहन मिश्र , सोनू अमित डांसर , बाल कलाकार प्रियंका , खुशी, रचना व रामलीला कमेटी मण्डली प्रमुख छोटन अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर स्थानीय सभासद राजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आयोजक भानु प्रताप सिंह , बाला नन्द व एम एस चक्रवर्ती को मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत भी किया,समापन अवसर पर आयोजकों ने आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र व राम दरबार चित्र देकर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments