लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। सैनिक नगर, रायबरेली रोड की लेन नंबर 12 और 12 D कुल लगभग 300 मीटर के निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद हिमांशु अंबेडकर, शारदा नगर प्रथम द्वारा बुधवार को किया गया।
इस अवसर पर कालोनी की आवासीय जन कल्याण समिति के संरक्षक कर्नल आदि शंकर मिश्र, अध्यक्ष गजेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष अंकुर आनंद, एचबी पाल, बीएस दशीला, पंचम राम, एसएन यादव, त्रिभुवन सिंह, इंस्पेक्टर सरोज, पार्षद प्रतिनिधि आलोक गौतम व निर्माण कार्य देख रहे श्याम मौर्य अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।
उपस्थित जन को संबोधित करते हुए पार्षद ने सभी को आश्वासन दिया कि सैनिक नगर के अधूरे विकास कार्य धीरे-धीरे पूरे कराये जाएँगे।
इस दौरान समिति के लोगों सहित उपस्थित कालोनीवासियों ने पार्षद को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि सराहना की और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में सैनिक नगर कालोनी का निरंतर विकास होता रहेगा।