जिले में जल्दी होगा रोडवेज बस अड्डा-विधायक
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद से वाराणसी जाने के लिए बस सेवा का शुभारंभ खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी ने पूजन अर्चन के पश्चात फीता काट कर व हरी झंडी दिखा कर किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जल्द ही होगी रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना होगी। जिसके लिए प्रयास चल रहा है।
विधायक अंकुर राज तिवार ने कहा कि जिले को धार्मिक स्थलों से जोड़ा जाना बहुत जरुरी था। इससे एक तो लोगों को समयानुसार बस सेवा का लाभ मिलेगा। वहीं तमाम लोगों को तीर्थ स्थान तक जाने के लिए आसानी होगी। क्योंकि अभी तक जिले से कोई यहां से बनकर चलने वाली बस सेवा नहीं थी।
ज्ञात हो कि जनता की मांग पर विधायक के प्रयासों से जिला मुख्यालय खलीलाबाद से एक रोडवेज की बस का संचालन शुरू हुआ है। इससे लोगों को यहाँ से आजमगढ़, जौनपुर और बनारस तक का सफर आसान हो जाएगा। वाराणसी जाने के लिए खलीलाबाद से बनकर स्पेशल रोडवेज की बस शाम 4 बजे से धनघटा होते हुए आजमगढ़ से होकर वाराणसी के लिए रवाना होगी।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाज के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा