Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराष्ट्र नेपाल के मां बागेश्वरी दरबार में अपने समर्थकों के साथ पहुंची...

राष्ट्र नेपाल के मां बागेश्वरी दरबार में अपने समर्थकों के साथ पहुंची किरण भारती

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । 282 विधानसभा बलहा की पूर्व प्रत्याशी किरण भारती अपने समर्थकों के साथ राष्ट्र नेपाल की प्रसिद्ध मंदिर मां बागेश्वरी के दरबार में ठेका माथा मां बागेश्वरी मैय्या से जनता की सेवा करती रहू यही मागा आशीर्वाद, वैसे तो मूल निवास आजमगढ़ है लेकिन लखनऊ में रहते हुए विधानसभा 2012 के चुनाव में जब से जनपद बहराइच की बलहा विधानसभा से चुनाव लड़ी हैं तभी से लगातार विधानसभा में आना-जाना बना हुआ है हर किसी के दुख दर्द में हमेशा साथ खड़ी रहती हैं।
चुनाव में जीत भले ही ना मिली हो लेकिन जनता के बीच लोकप्रियता में कमी आज भी नहीं है हर वर्ग को हमेशा साथ लेकर चलती हैं,कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया 2012 से लेकर अब तक जनता के बीच में उपस्थिति रहना कर्तव्य समझती हैं लोगों ने बताया कि किरण भारती जी से चाहे विधानसभा क्षेत्र में या जिला पर कोई काम हो या लखनऊ में भारती हमेशा हम विधानसभा वासियों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती हैं l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments