देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
समाजवादी पार्टी देवरिया द्वारा मंगलवार को व्यास यादव (जिलाध्यक्ष) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी पूर्वमंत्री उ0प्र0 सरकार, कनकलता सिंह पूर्व सांसद, विनय शंकर त्रिपाठी पूर्व मंत्री, राधेश्याम सिंह पूर्वमंत्री, गजाला लारी पूर्व विधायक, राम भुआल निषाद पूर्वमंत्री, आशुतोष उपाध्याय पूर्व विधायक, मनबोध प्रसाद पूर्व विधायक, अजय प्रताप सिंह पूर्व प्रत्याशी, डब्लू मणि त्रिपाठी आदि पदाधिकारी/कार्यकर्तागण के साथ थानाक्षेत्र रूद्रपुर अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर में समय 13ः40 बजे पहुॅचकर जमीनी विवाद में हुई हत्या की घटना के दोनों पीड़ित पक्षों के परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना देकर समय 15ः00 अपने गनतब्य के लिए प्रस्थान सकुशल प्रस्थान कियेे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!