Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedप्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवा विकासखंड अंतर्गत रतनपुर बीआरसी पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व मे ब्लॉक कार्य समिति व संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर 9 अक्टूबर को महानिदेशक लखनऊ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अपने सम्बोधन मे कहा कि 09 अक्टूबर को पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्रीय मांगो को लेकर महानिदेशक कार्यालय लखनऊ मे विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने धरना प्रदर्शन मे प्रतिभाग करने के लिए नौतनवा ब्लाक के सभी शिक्षको को समय से पहुचने की अपील किया।
इस दौरान संगठन मंत्री मनौवर अंसारी, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान प्रसाद, राम वेलास चौधरी, दिनेश कुमार त्रिपाठी,हरप्रीत सिंह, कृष्णपाल चौधरी, कमलाकर शुक्ल, रवि प्रकाश, उमेशचन्द्र यादव, रविन्द्र त्रिपाठी, अभिषेक, मार्कंडेय त्रिपाठी, सिद्ध नाथ सिंह, दीपक गोड़, हरेन्द्र कुमार, चन्द्रभान प्रसाद, अखिलेश, यशवन्त चौधरी, शिवम कुमार, संतोष कुमार, नरेन्द्र चौधरी, अलोक कुमार, सुजीत चौधरी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments