
*सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार की सुबह थानाक्षेत्र सलेमपुर अंतर्गत नदावर पुल से रामू चौहान( 25) वर्ष पुत्र परवल चौहान निवासी विगही चकबंदी थाना सलेमपुर द्वारा परिवारिक कलह से तंग आकर नदावर पुल से गंडक नदी में कूद गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश की जा रही है।जबकि
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
सावन मनभावन: भीगते मौसम में साहित्य और संवेदना की हरियाली
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
आज की सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता स्ट्रेस और डिप्रेशन