
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र कपरवार पश्चिम टोला निवासी नीलू देवी पत्नी धर्मेंद्र बरनवाल को सर्प ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कपरवार पश्चिम टोला निवासी नीलू देवी पत्नी धर्मेंद्र बरनवाल को सोमवार की भोर में चारपाई पर सोते समय सर्प ने काट लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में परिजन उसे लेकर दोहरीघाट इलाज के लिए पहुंचे फिर भी हालत में कोई सुधार न होने पर परिजनों उसे लेकर अमवा के सत्ती माई के वहाँ जाने लगे कि रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई।
द्वारा दोहरीघाट इलाज के लिए ले गए , लेकिन कोई सुधार न होता देख परिजन उन्हें अमवा की सत्ती माई के वहा ले गए, किन्तु रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई।नीलू देवी के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं।
More Stories
भटवलिया विद्युत उपकेंद्र पर ब्रेकर और पैनल बदले जाएंगे
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण