March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्यार में पागल अभिनेत्री अर्शी खान का वीडियो वायरल

अर्शी खान ने दिया चैलेंज: यूपी आएंगे, देवरिया जाएंगे, आग लगा देंगे

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बॉलीवुड अभिनेत्री अर्शी खान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे एक नहीं बल्कि पांच वीडियो हैं ,जिनमें अर्शी खान खुलेआम प्यार का इजहार करने के साथ-साथ शर्मा जी को चेतावनी देती नजर आ रही हैं.इन वीडियो का सम्बन्ध देवरिया निवासी एक युवक के लिए बनाए गए है ।सभी वीडियो में अर्शी ने शर्मा के बारे में बात कर रही हैं. ये वीडियो पुलिस के हाथ लग गए हैं और पुलिस इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को अर्शी खान के मैनेजर ने देवरिया पुलिस को शिकायत दी थी । जिसमें एक जिम संचालक समेत चार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत दर्ज कराने की खबर के बाद अर्शी के करीब पांच वीडियो वायरल हुए। ये सभी वीडियो अलग-अलग ड्रेस में और अलग-अलग जगहों पर बनाए गए हैं। इनमें से कुछ वीडियो में अर्शी सिगरेट पीती नजर आ रही हैं।वहीं पीछे कोई लड़की उनसे अपनी बात कहने के लिए कह रही है.ऐसी संभावना है कि वह अर्शी खान की मैनेजर हैं। राष्ट्र की परम्परा ने अपने ट्विटर पर देवरिया में हुए हाई वोल्टेज सेल्फी ड्रामे का विडियो चलाया जिसमे पुलिस विभाग के अफसर से लेकर सिपाही तक अभिनेत्री के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहे। अभिनेत्री के वीडियो में जिस सरकार की बात हो रही है क्या वह सत्ता पक्ष के लिए है या ईसारा कही और है। सूत्रों से पता चला है की अभिनेत्री के देवरिया आने और रहने की सारी व्यवस्था किसी नेता ने ही की है ।इस संदर्भ में कांग्रेस नेता डा० धर्मेंद्र पाण्डेय ने कहा की जितनी तत्पर्ता देवरिया पुलिस ने इस मामले में दिखाया है उतनी तत्पर्त्ता यदि देवरिया के अपराधियों और अपराध पीड़ितों के लिए दिखाए तो शायद देवरिया अपराध मुक्त हो जाए ।