बलिया( राष्ट्र की परम्परा)नगर पंचायत रतसड स्थित गांधी आश्रम चौराहे पर पुलिस पिकेट के समीप लगा स्ट्रीट लाईट के चार बैट्री वृहस्पतिवार की रात चोर खोल ले गए। घटना स्थल पर गिरे बैट्री बाक्स के ढक्कन जब दुकानदारों ने देखा तो उपर लगी बैट्री गायब थी। बताते चले कि गांधी आश्रम चौराहे के आसपास चार बैंक स्थित है साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए पिकेट पर चौबीस घंटे पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। चोरी की घटना को लेकर अगल – बगल के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। सोलर लाइट को पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने लगवाया था जो विगत कई वर्षो से मरम्मत के अभाव में खराब पड़ा था।
गांधी आश्रम चौराहे पर पुलिस पिकेट के समीप चार सोलर बैट्री चोरी, दुकानदारों में दहशत

More Stories
त्वचा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया
निरीक्षण आख्या उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों का वेतन हुआ बाधित
भाजपा के कुशासन से देश की जनता को निजात दिला सकती हैं सिर्फ कांग्रेस – सैयद जमाल अहमद