आज़मगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत अंजानशहीद गांव में बदरुद्दीन आदि बनाम सेगार अहमद के बीच चल रहे वर्षों पुराने मुकद्दमे में उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह के फैसले के उपरांत व आदेशानुसार राजस्व टीम, अशोक कुमार सिंह व कोतवाली जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पाण्डेय मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षो को बुलाकर,उपजिलाधिकारी के फैसले के आधार पर वार्तालाप कर ट्रैक्टर चलवाते हुये कब्जा दिलवाया। मौके पर उपस्थित भीड़ को यह समझाते हुए हटाया गया की, अगर जिसका यहां काम न हो वह लोग यहाँ से चले जाय जिनका लेना देना हो वही लोग यहां रुके, उपस्थित सभी लोगों का वीडियो व फ़ोटो बनाया जा रहा है अगर कोई बात होगी भगदड़ होगा तो आपलोग झूठ मुठ में मुजरिम बन जाएंगे। इतना सुनते ही दोनो पक्षो के इकट्ठा हुये लोग अपना अपना रास्ता पकड़ते हुये घर चले गएँ और शांतिपूर्ण ढंग से निशानदेही कि गयी भूमि पर ट्रैक्टर चलवाया गया। मौके पर वर्तमान ग्राम प्रधान आजिम नोमान खान व पूर्व प्रधान पति सुबहान खान, दीवान सत्येंद्र पाण्डेय,कांस्टेबल धीरज यादव, अंजनी कुमार पाण्डेय, अमर प्रसाद ,आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव