
दोहरीघाट/मऊ (राष्ट्र की परम्परा )
दोहरीघाट घाघरा नदी के तत्वर्ती इलाको में कटान से बचाव कार्य का गहन निरीक्षण उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिचाई, स्वतन्त्र देव सिंह ने अधिकारियों संघ दौरा कर हो रहे कार्यो की जमीनी हकीकत को परखा ,तथा सूरजपुर,बीबीपुर आदि कार्यो के गुणवत्ता पूर्वक कार्य के लिए अधिकारियों और सम्बन्धित ठेकेदारों पर पेच कसे तथा कटान पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जन् हानि न होने पाए, बांध की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय, जो बाध कमजोर हो उसे तुरन्त मजबूत किया जाय। इस मौके पर सिचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तथा क्षेत्रीय भाजपा नेता मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम