
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । पयागपुर तेज आंधी पानी के कारण पयागपुर विद्युत उपकेंद्र के निकट जामुन का पेड़ गिर जाने से दो व्यक्ति और एक महिला को गंभीर चोटें आई और पास के स्थानीय अस्पताल न्यू लाइफ में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती कराया गया , ज़हां पर घायलों का इलाज चल रहा है हालत अभी स्थिर बनी हुई है । आपको बताते चलें कि बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति और महिला पयागपुर से ककरहा कुट्टी स्थित गूजर पुरवा अपने घर जा रहे थे। अचानक तेज आंधी के कारण विद्युत उपकेंद्र पयागपुर के निकट जामुन का पेड़ गिर जाने से बाइक सवार दो व्यक्ति और महिला को अधिक चोट लग गई।मौके पर सूचना पाकर थानाध्यक्ष पयागपुर पहुंच गए घायलों को त्वरित उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से गिरे हुए पेड़ को रास्ते से हटा दिया गया जससे आवागमन शुरू हो सका । घायल हुए व्यक्ति का नाम अनिल कुमार पुत्र कृपाराम उम्र लगभग 25 वर्ष व प्रानपति पत्नी कृपाराम उम्र लगभग 45 वर्ष , राम शेखर पुत्र राम लखन उम्र लगभग 40 वर्ष बताया जा रहा है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम